बिहार में महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी झारखंड मुक्ति मोर्चा: सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची, 3 सितंबर . झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने में भूमिका निभाएगी. पार्टी ने अपनी इच्छा महागठबंधन के घटक दलों को बता दी है. यह जानकारी झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने Wednesday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार में विधानसभावार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहां राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दल सक्रिय हैं. झारखंड में झामुमो कांग्रेस, राजद और माले के साथ गठबंधन में है. अब इन दलों के नेतृत्व को अंतिम फैसला करना है. भट्टाचार्य ने कहा कि औपचारिक घोषणा होने पर तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन यह तय है कि झामुमो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और महागठबंधन की जीत में सहयोग करेगी.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने State government की ओर से हाल में लिए फैसलों की चर्चा करते हुए कहा कि Tuesday को हेमंत सरकार ने विस्थापन और पुनर्वास आयोग की नियमावली को मंजूरी दी है. विस्थापन के खिलाफ झामुमो का संघर्ष पुराना है. एनएचपीसी की कोयलकारो परियोजना और नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ पार्टी ने आंदोलन किया. बाद में शिबू सोरेन ने इस मुद्दे को संसद में उठाया और परियोजना बंद हुई. Chief Minister हेमंत सोरेन ने भी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए फील्ड फायरिंग रेंज को समाप्त कराया.

उन्होंने कहा कि वर्षों से वनभूमि पर खेती कर रहे आदिवासी और मूलवासी परिवारों को राजस्व पट्टा देने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है. वनोपज में भी उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की पहल हो रही है. भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार ने ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी के गठन का निर्णय लिया है. यह करम पर्व की पूर्व संध्या पर जनता के लिए तोहफा है.

Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अपशब्द को लेकर शुरू हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोई अपशब्द नहीं कहा. जिसने अपशब्द कहे, उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसका राजनीतिक संबंध भी उजागर हो चुका है. ऐसे में राहुल गांधी पर First Information Report करना और कांग्रेस कार्यालय में उत्पात मचाना गलत है.

एसएनसी/डीएससी