झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी बोले, “योगी आदित्यनाथ उर्दू को गाली देंगे तो यह बर्दाश्त नहीं होगा”

रांची, 23 फरवरी . झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उर्दू को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन वह उर्दू भाषा को लेकर हमारे समाज को गाली देंगे तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

रविवार को रांची में मीडिया से बात करते हुए अंसारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ संवैधानिक पद पर हैं. उन्हें अपनी कुर्सी की गरिमा समझनी चाहिए. उनके बयान से हमारे इलाके के लोग गुस्से में हैं. जामताड़ा के एक कार्यक्रम में लोगों ने हमसे पूछा कि योगी आदित्यनाथ के बयान पर आपका क्या कहना है, तो हमने कहा था कि उनका इलाज रांची के कांके (मानसिक आरोग्यशाला) में कराएंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं.

इरफान अंसारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा में दम नहीं है कि उनका कुछ बिगाड़ सके. अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अच्छे आदमी हैं, लेकिन उनके पीछे जो लोग हैं, वही सब कुछ गड़बड़ कर देते हैं. उन्होंने कहा कि मरांडी को भाजपा छोड़कर अपनी पुरानी पार्टी झाविमो को पुनर्जीवित कर देना चाहिए, क्योंकि राज्य में तीसरे मोर्चे की जरूरत है.

अंसारी ने कहा कि भाजपा ने अभी तक झारखंड विधानसभा में अपना नेता नहीं चुना है. नेता प्रतिपक्ष का पद खाली रहने से सदन की खूबसूरती नष्ट हो रही है. कांग्रेस नेता ने इस आरोप से इनकार किया कि उन्होंने कुंभ के आयोजन के खिलाफ कोई बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं. अपने खर्च पर लोगों को कुंभ में भेज रहा हूं. एक दिन पहले ही हमने अपने क्षेत्र में भव्य शिव मंदिर का उद्घाटन किया है.

एसएनसी/