स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, आला अफसरों से मांगा जवाब

रांची, 4 मार्च . झारखंड हाईकोर्ट ने दुमका में स्पेन की महिला के साथ गैंगरेप मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव और दुमका एसपी से जवाब तलब किया है. गुरुवार तक सभी को जवाब देने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी.

हाईकोर्ट ने मीडिया में आई खबरों के आधार पर संज्ञान लिया है.

पिछले शुक्रवार को दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमा हाट में बाइक टूर पर निकली एक स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

विदेशी महिला ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि सात लोगों ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद हेलमेट एवं पत्थर से कई बार हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. पीड़ित विदेशी दंपति का इलाज मेडिकल बोर्ड की निगरानी में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में चल रहा है.

एसएनसी/एबीएम