झारखंड हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा- रांची में क्यों नहीं पकड़े जा रहे ड्रग्स कारोबार के किंगपिन?

रांची, 7 मई . झारखंड हाईकोर्ट ने रांची में ड्रग्स के कारोबार को लेकर गहरी चिंता जताई है. कोर्ट ने मौखिक तौर पर कहा कि पुलिस ड्रग्स कारोबार के किंगपिन तक नहीं पहुंच पा रही है.

कार्रवाई के नाम पर जिन लोगों को पकड़ा जा रहा है, वे छोटे-मोटे लोग हैं. अवैध कारोबार के बड़े सूत्रधार अब भी छुट्टा घूम रहे हैं. उनकी जड़ों तक पहुंचना जरूरी है. कोर्ट ने इस मामले में सीआईडी के डीजी को एक्शन रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली बेंच ने रांची में ड्रग्स के कारोबार पर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर पिछले महीने स्वतःसंज्ञान लिया था और रांची के एसएसपी को इस पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया था.

इसी मामले में मंगलवार को आगे सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि रांची के जिन थाना क्षेत्रों में ड्रग्स की बिक्री चल रही है, वहां के थाना इंचार्ज ने कोई कार्रवाई की या नहीं? अगर नहीं तो उनके खिलाफ क्या एसएसपी ने कोई कार्रवाई की?

इस मामले में कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी राज्य की पुलिस एजेंसी के साथ मिलकर अभियान चलाने का कहा है.

एसएनसी/एबीएम