रांची, 26 जनवरी . 76वें गणतंत्र दिवस पर झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर शानदार परेड का आयोजन हुआ और सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गईं.
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसमें हमारे संविधान की बड़ी भूमिका रही है. हमारा कर्तव्य है कि हम एक सर्वसमावेशी देश के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. लोकतंत्र की सफलता की कुंजी सुशासन में है; गण के प्रति शासन-तंत्र की जवाबदेही में है. नागरिकों के प्रति प्रशासन की जिम्मेदारी को समझना और उसे पूरा करना सरकार का परम कर्तव्य है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक देश को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भागीदार बनाया जा रहा है. राज्यपाल ने झारखंड के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि संविधान के अनुसार अपने कार्यों और कर्तव्यों का निर्वहन करें. उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश को खुशहाल बनाने एवं प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ाने के सकारात्मक प्रयास लगातार जारी हैं. एक पारदर्शी, संविधान निष्ठ और संवेदनशील, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की स्थापना सरकार का लक्ष्य है.
राज्यपाल गंगवार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है. जैसा एक परिवार में होता है, वैसे ही एक राष्ट्र में भी होता है कि एक पीढ़ी अगली पीढ़ी का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करती है. जब हमने आजादी हासिल की थी, उस समय तक विदेशी साम्राज्य के शोषण ने हमें घोर गरीबी की स्थिति में डाल दिया था, लेकिन उसके बाद के 77 वर्षों में हमने प्रभावशाली प्रगति की है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इसी ऊर्जा, आत्मविश्वास और उद्यमशीलता के साथ हमारा राज्य और देश प्रगति पथ पर बढ़ता रहेगा.
कृषि को प्रदेश के विकास का मूल आधार बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि अन्नदाता किसानों को खेती-किसानी की सभी संभव सुविधाएं और उनके उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार कृत संकल्पित है. ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ और ‘किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ सहित कई योजनाओं के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के कल्याणार्थ अभूतपूर्व प्रयास किए गए हैं. इसी तरह झारखंड सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 1.82 लाख लाभुकों का 403 करोड़ का ऋण माफ किया. मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के पहले राज्यपाल ने रांची के दीपाटोली झारखंड युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
–
एसएनसी/एएस