रांची, 7 सितंबर . झारखंड सरकार ने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और जरूरतमंदों की सहायता के लिए social media को और प्रभावी मंच बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. राज्य के राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने Sunday को इसकी औपचारिक घोषणा की.
मंत्री बिरुआ ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि अब social media पर आने वाली शिकायतों और सूचनाओं को सीधे संबंधित विभाग, मंत्री और Chief Minister तक पहुंचाने की प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा. उनके मुताबिक, इससे न केवल त्वरित बल्कि पारदर्शी कार्रवाई भी संभव हो सकेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि लोग अपनी वास्तविक समस्याओं को social media पर साझा करें ताकि उनका समाधान समय पर और सही स्तर पर किया जा सके. इसके लिए शिकायतों को सीधे टैग करके संबंधित विभागों तक पहुंचाना आवश्यक है.
मंत्री दीपक बिरुआ ने social media उपयोगकर्ताओं और जागरूक नागरिकों से अपील की कि किसी भी मुद्दे को साझा करते समय उसे संबंधित विभाग या Chief Minister तक भेजें. साथ ही, एक ही मामले को बार-बार पोस्ट करने से बचें.
उन्होंने कहा कि यदि किसी साथी ने पहले से जानकारी दी है तो अन्य लोग उसका समर्थन या फॉलोअप करें. इससे प्रशासनिक कार्रवाई में तेजी आएगी और भ्रम की स्थिति से भी बचा जा सकेगा.
दीपक बिरुआ ने यह भी कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां Chief Minister हेमंत सोरेन ने social media प्लेटफॉर्म को जनता की मदद का सशक्त माध्यम बनाया है. पिछले वर्षों में हजारों मामलों में Chief Minister ने सीधे हस्तक्षेप कर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई है. अब इस प्रणाली को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें.
उन्होंने कहा कि social media का सकारात्मक और रचनात्मक इस्तेमाल कर झारखंड सरकार जनता तक बेहतर सेवाएं पहुंचाने की दिशा में नया अध्याय लिख रही है.
–
एसएनसी/एसके