दक्षिण अफ्रीका में फंसे 27 कामगारों की वापसी के लिए झारखंड सरकार ने केंद्र से किया आग्रह

रांची, 17 जुलाई . झारखंड के रहने वाले 27 कामगार दक्षिण अफ्रीकी देश कैमरून में फंस गए हैं. झारखंड सरकार ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की अपील की है.

ये कामगार कुछ महीने पहले वहां कन्स्ट्रक्शन से जुड़े प्रोजेक्ट में काम करने के लिए ले जाए गए थे. कामगारों ने दो दिन पहले झारखंड सरकार के नाम पर एक वीडियो मेसेज जारी कर बताया कि कन्स्ट्रक्शन कंपनियों ने उनकी मजदूरी का भुगतान रोक रखा है और वहां से वापस नहीं आने दे रहे हैं.

झारखंड सरकार के श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव ने इस मामले को लेकर बुधवार को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन विदेश जाने वाले भारतीय कामगारों के हितों की रक्षा के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण को पत्र लिखा है.

पत्र में कहा गया है कि झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के रहने वाले 27 कामगारों ने सूचित किया है कि वे सभी कैमरून में विनायक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पर 29 मार्च, 2024 से काम कर रहें हैं. उनका भुगतान बकाया है और वे झारखंड लौटना चाहते हैं. राज्य सरकार ने इस मामले में प्राधिकरण से सहयोग और सहायता की अपील की है.

एसएनसी/एबीएम