नई दिल्ली, 3 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने रविवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने चुनावी राज्य झारखंड में पार्टी के संकल्प पत्र और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
झारखंड में भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर नलिन कोहली ने को बताया कि हमारे संकल्प पत्र में गृहमंत्री अमित शाह ने कई बातें रखी है. उन्होंने घुसपैठ रोकने का संकल्प जताया है.
नलिन कोहली ने कहा कि झारखंड के आदिवासी समाज पर बहुत वार हुआ है. जनसंख्या में बदलाव हुए हैं, भाजपा ने इसको लेकर चिंता जताई है. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात कही गई है, साथ ही आदिवासी समाज की चिंता को भी ध्यान रखा गया है. उनको यूसीसी से बाहर रखने की बात की गई है.
सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में सपा और भाजपा के बीच पोस्टर वार जारी है. सपा के एक पोस्टर ‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे’ पर प्रतिक्रिया देते हुए नलिन कोहली ने कहा कि सपा पोस्टर में ऐसे शब्दों का प्रयोग करके क्या साबित करना चाहती है. इससे सपा की सोच पर गंभीर सवाल उठते हैं.
उन्होंने कहा कि भगवान राम और उनसे जुड़ी चीजों पर सपा के बयान सामने आते हैं. याद कीजिए 90 के दशक में कारसेवकों के साथ क्या हुआ था. इसके बाद राम मंदिर बना, तो उनकी क्या सोच रही. सपा कभी नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उनकी क्या सोच रही, सबने देखा. इस बार अयोध्या में बहुत हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई गई. अब पोस्टर लगाकर समाजवादी पार्टी अपनी कुत्सित मानसिकता प्रकट कर रही है.
–
एससीएच/