रामगढ़, 8 जनवरी . झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों सहित चार की मौत हो गई, जबकि सात-आठ बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. पुलिस-प्रशासन के कई अफसर मौके पर पहुंचे हैं.
बताया गया कि गोला के गुडविल मिशन स्कूल के बच्चे एक ऑटो पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. गोला थाना के तिरला चौक के पास आलू लदा एक ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गया. ऑटो पर सवार बच्चे ट्रक के नीचे दब गए. आस-पास के लोग दौड़े तो बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला गया. इनमें से तीन बच्चों और ऑटो के ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ दिया. सभी बच्चे पांच से आठ साल की उम्र के हैं. ये सभी तिरला और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं. घायल बच्चों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया. हादसे की खबर पाकर बच्चों के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. रामगढ़ की विधायक ममता देवी भी मौके पर पहुंची हैं.
राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शीतलहर और ठंड को देखते हुए राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है, इसके बावजूद गुडविल मिशन स्कूल खुला था. लोग इस हादसे के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार मान रहे हैं. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने कहा कि सरकारी आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया.
–
एसएनसी/एएस