झारखंड: पलामू में दो दिन से लापता बच्ची का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका

पलामू, 9 नवंबर . Jharkhand के पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के कोसिआरा गांव में एक कुएं से Sunday को दो दिन से लापता 10 वर्षीय ऋतु कुमारी का शव बरामद किया गया. मृतका राम विनय चौरसिया की पुत्री थी. उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए Police में शिकायत दर्ज कराई है.

बताया गया कि ऋतु Friday शाम बहन के लिए खेत पर खाना लेकर गई थी, जिसके बाद घर नहीं लौटी. परिजनों ने देर रात से ही उसकी खोजबीन शुरू की और चैनपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गांव के ही एक कुएं में ग्रामीणों ने शव तैरता देखा. सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला.

शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. Police ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं. प्रथम दृष्टया Police भी इसे हत्या का मामला मान रही है.

अधिकारियों का कहना है कि किसी आपराधिक तत्व ने बच्ची की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया होगा ताकि सबूत मिटाए जा सकें. Police टीम ने फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं और आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है. उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है. Police ने लोगों को आश्वस्त किया है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया भी घटनास्थल पर पहुंचे.

उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और Police प्रशासन को त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल, Police ने मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.

एसएनसी/डीकेपी