रांची, 17 सितंबर . अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय Jharkhand के अपराधी महेश साहा उर्फ टीपू को Odisha Police ने उसके दो सहयोगियों समेत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी पुरी जिले में Wednesday को हुई. पुरी कमिश्नरेट Police की स्पेशल क्राइम यूनिट ने कार्रवाई कर उनके पास से आठ सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 34 जिंदा कारतूस बरामद किए.
Police के मुताबिक महेश साहा लंबे समय से Odisha, Jharkhand और बिहार में आपराधिक गिरोहों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा था. उस पर Police की नजर काफी समय से थी. जानकारी मिली थी कि वह पुरी में हथियारों की एक बड़ी डील करने वाला है. इसके बाद हतियासुनी चौक के पास घेराबंदी कर उसे दबोचा गया. तलाशी के दौरान हथियारों की खेप बरामद हुई.
गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपी Odisha के खुर्दा जिले के रहने वाले मोहम्मद सकाबत और फिरोज अली खान बताए गए हैं. तीनों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है. Odisha Police ने महेश की गिरफ्तारी की सूचना Jharkhand Police को भी दी है. Police अधिकारियों का मानना है कि हथियार सप्लाई करने वाले इस नेटवर्क की जड़ें कई राज्यों तक फैली हो सकती हैं. अब तक कितने हथियार इस चैनल के जरिये अपराधियों तक पहुंचे और किन घटनाओं में इनका इस्तेमाल हुआ, इसकी जांच की जा रही है.
Police ने यह भी संकेत दिया है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह पिछले 13 सालों से सक्रिय है. Jharkhand से Odisha और आसपास के राज्यों में अपराधियों को हथियार सप्लाई कर रहा था. इन हथियारों का इस्तेमाल रंगदारी वसूली और अन्य आपराधिक घटनाओं में किया जाता था. कमिश्नरेट Police ने कहा कि इस गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. अधिकारियों का कहना है कि संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में यह कार्रवाई बड़ी सफलता है और इससे अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में आसानी होगी.
–
एसएनसी/एएस