झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भाजपा में शामिल

रांची, 28 अक्टूबर . झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली. झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने उन्हें हरमू स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.

भाजपा में शामिल होने के बाद मानस सिन्हा ने कहा, “कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है. मैंने 27 वर्षों तक अपना खून-पसीना बहाया. लेकिन, मुझे कुछ नहीं मिला. भाजपा में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर शामिल हुआ हूं. बिना शर्त मैं भाजपा में आया हूं और अब पार्टी के लिए काम करूंगा.”

उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनके पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी.

मानस सिन्हा झारखंड की भवनाथपुर सीट से पार्टी का टिकट चाहते थे. यह सीट इंडिया ब्लॉक में झामुमो के खाते में गई है और यहां से झामुमो ने अनंत प्रताप देव को उम्मीदवार बनाया है.

मानस सिन्हा ने भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने अपने 27 कीमती साल पार्टी को दिए. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी, उसका निर्वहन भी पूरी जिम्मेदारी से किया. हर बार कोशिश की कि बेहतर परिणाम दूं और हर बार खुद को साबित भी किया. मुझे लगता है कि मेरे काम का कोई महत्व नहीं है. यह चौथा मौका है, जब पार्टी ने मुझे अपमानित किया है. किसी भी चीज को बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.

एसएनसी/एबीएम