अमित शाह फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस के सामने नहीं पेश नहीं हुए झारखंड कांग्रेस प्रमुख

रांची, 2 मई . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली तलब किया था जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि वह अभी दिल्ली नहीं जा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि आखिर 16 लोगों को नोटिस क्यों भेजा गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यस्त हूं, इसलिए फिलहाल नहीं आ सकता, दिल्ली पुलिस को पत्र के माध्यम से जवाब भेजा जाएगा.

दरअसल, कहा जा रहा है कि झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का एडिटेड फर्जी वीडियो अपलोड किया गया है. इस मामले के बाद ‘एक्स’ ने झारखंड कांग्रेस के अकाउंट पर रोक लगा दी है.

दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को सीआरपीसी की धारा 160/91 के तहत समन भेजकर 2 मई को दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा था. इस दौरान उन्हें अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को साथ लाने को कहा गया था, जिसका इस्तेमाल फर्जी वीडियो शेयर करने में किया गया हो सकता है.

पीएसके/