झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेने ने की राज्यपाल से मुलाकात

रांची, 30 जुलाई . झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. इस दौरान सीएम सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को गुलदस्ता भेंट कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. सीएम ने विश्वास जताया कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदेशवासियों को आगे भी मिलता रहेगा.

हेमन्त सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”आज राजभवन में माननीय राज्यपाल आदरणीय सीपी राधाकृष्णन जी से भेंट कर उन्हें महाराष्ट्र राज्य का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. मुझे विश्वास है आदरणीय सीपी राधाकृष्णन जी का स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन झारखण्ड वासियों को सदैव मिलता रहेगा. राज्य की जनता की ओर से आपको भविष्य के लिए भी हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”

दरअसल झारखंड से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की विदाई हो रही है. उन्हें महाराष्ट्र के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. वो आज रांची से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे. राधाकृष्णन महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल रमेश बैस की जगह लेंगे. वो 18 फरवरी 2023 से महाराष्ट्र के राज्यपाल थे.

सीपी राधाकृष्णन की बात करें तो वो मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. उनका जन्म 4 मई 1957 को तिरुपुर में हुआ था. राधाकृष्णन 16 साल की उम्र से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे.

उनके राजनीतिक करियर पर नजर डालें तो वो लंबे समय तक बीजेपी के सदस्य रहे. वो तमिलनाडु के कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद चुने गए. साथ ही तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. साल 2004 से 2007 तक उन्होंने तमिलनाडु की कमान संभाली थी.

वहीं सीपी राधाकृष्णन के बाद झारखंड राज्यपाल की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार के हाथों में होगी. इस अवसर पर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ”मैं समर्पण, निष्ठा और प्रगति की दृष्टि से झारखंड के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. आइए हम सब मिलकर अपने राज्य और देश के लिए एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य का निर्माण करें. आपके निरंतर समर्थन और आशीर्वाद के लिए आप सभी को धन्यवाद. जय हिन्द!”

एसएम/