झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

खरसावां (झारखंड), 1 जनवरी . झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खरसावां गोलीकांड की 77वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मुख्यमंत्री बुधवार को शहीद वेदी पहुंचे और शहीदों को आदिवासी परंपरा के अनुसार श्रद्धांजलि अर्पित की.

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आकर अपने पूर्वजों की शहादत पर उन्हें याद करना काफी सुकून देता है. उनके संघर्षों का ही परिणाम है कि आज अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हो सका है. जब लोगों ने देश की आजादी के सपने नहीं देखे थे, तब से प्रकृति के प्रति इनका जुड़ाव रहा. आदिवासी समुदाय का अनुसरण देश-दुनिया में यदि होता तो आज प्राकृतिक आपदा और पर्यावरण को लेकर बड़ी- बड़ी घटनाएं नहीं होतीं.

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, “हमें गर्व है कि साल के पहले दिन यहां बड़े पैमाने पर आदिवासी-मूलवासी जुटते हैं और अपने पूर्वजों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. हमें गर्व है कि ऐसे महापुरुष हमारे बीच रहे और उनके संघर्ष की बदौलत ही आज हम यहां जिंदा हैं.”

खरसावां गोलीकांड के शहीदों को चिह्नित किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोली कांड के लगभग 77 साल पूरे हो चुके हैं और मामला काफी पुराना है. हमारी सरकार ने गुआ गोली कांड के शहीदों को चिह्रित कर उनके परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. खरसावां गोलीकांड के शहीदों को भी हमारी सरकार चिह्नित कर उनके वंशजों को उचित सम्मान देने का काम करेगी.

‘मंईयां सम्मान योजना’ के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “संयम रखिए जल्द ही मिलेगा. जब मिलेगा तो मुझे फोन कर जानकारी दीजिएगा.”

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मंत्री रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, जगत माझी, सुखराम उरांव, सविता महतो, झामुमो के जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो, गणेश महाली, लक्ष्मण टुडू आदि मौजूद रहे.

एकेएस/एकेजे