हरियाणा की जीत पर झारखंड भाजपा ने मनाया जश्न

रांची, 8 अक्टूबर . हरियाणा के चुनाव परिणाम ने झारखंड में चुनावी अभियान में जुटे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा दिया है. पार्टी के नेताओं ने कहा है कि झारखंड में भी यही परिणाम दोहराए जाने वाले हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को अबीर उड़ाकर और आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई.

पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा है कि हरियाणा के चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता का अटूट विश्वास कायम है. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “हरियाणा तो झांकी है, झारखंड अभी बाकी है.”

झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हरियाणा की जीत को प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और वहां के सीएम नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम बताया.

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने विपक्ष के दुष्प्रचार और परिवारवादी राजनीति को नकार कर लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस जलेबी की तरह गोल-गोल बातें बनाकर हरियाणा की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जनता ने इस पर पानी फेर दिया. इस जीत ने हरियाणा और देश की जनता को जलेबियों के साथ मुंह मीठा करने का खुशी का मौका दिया है. जलेबियां खाने की अगली बारी झारखंड की जनता की है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की कड़ी मेहनत का परिणाम है. इस जीत के साथ हरियाणा के विकास और उज्जवल भविष्य की नींव और मजबूत होगी.

एसएनसी/एबीएम