झारखंड : डाल्टनगंज और भवनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

रांची, 24 अक्टूबर . चुनावी राज्य झारखंड में नामांकन का दौर जारी है. गुरुवार को पलामू जिले के डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया और भवनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने नामांकन दाखिल किया.

डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया गया. उन्होंने दावा किया कि डाल्टनगंज की जनता भाजपा को जिताने वाली है. उन्होंने पूरे पलामू जिले में भाजपा के पक्ष में हवा चल चलने की बात कही.

दूसरी तरफ भवनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में भानु प्रताप शाही ने अपना नामांकन दाखिल किया. साही ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के बाद उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने हमे प्रत्याशी बनाया है, उसके लिए पार्टी नेतृत्व का आभार.

झारखंड की मौजूदा सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार, घूसखोरी और नौकरी में युवाओं को ठगने का काम कर रही है. यहां पर ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल चल रहा है. जिस तरीके से बालू को सोना बनाया गया है, उससे जनता ऊब चुकी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने तय कर लिया है कि मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंक कर भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना है. प्रदेश में साफ सुथरी और विकास करने वाली सरकार आने वाली है.

बता दें कि 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में दो चरणों में मतदान प्रस्तावित हैं. पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण में शेष 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

एससीएच/