Friday , 31 March 2023

झपकी ने छीनी 4 लोगों की जान:खाटू के दर्शन किए, भंडारे में भजन गाए, रोका फिर भी रात को ही निकले, घर से 35 किमी पहले हादसा, मां बच गईं

वैन में कुल 7 लोग सवार थे. घटना सुबह साढ़े 4 बजे जयपुर Jaipur  -कोटा kota  नेशनल हाईवे पर देवड़ावास की है. हादसे में वैन चकनाचूर हो गई. वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. - Dainik Bhaskar

नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में पति, पत्नी, पति के भाई और चालक की मौत हो गई. युवती सहित 3 घायल हो गए. ड्राइवर को झपकी आने से सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई. घटना सुबह साढ़े 4 बजे जयपुर Jaipur -कोटा kota नेशनल हाईवे पर देवड़ावास की है. हादसे में वैन चकनाचूर हो गई. वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. सूचना पर देवली डिप्टी सुरेश कुमार समेत घाड़ और दूनी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सभी को दूनी अस्पताल ले जाया गया. जहां चालक व दो सगे भाईयों को मृत घोषित कर दिया.

अमित मनीष ईश्वरी रवि

शेष को प्राथमिक उपचार के बाद टोंक रेफर कर दिया. जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. देवली के श्याम नगर निवासी मनीष (45) (पुत्र) बंशीलाल शर्मा, ईश्वरी उर्फ ईशु (40) पत्नी मनीष शर्मा, अमित (40) पुत्र बंशीलाल शर्मा और नसीराबाद (अजमेर) के रामसर थाना क्षेत्र निवासी व वैन चालक रवि (26) पुत्र कैलाश की मौत हो गई. वहीं मनीष की बेटी दीपाली (22), देवली निवासी अंशुल (27) पुत्र पारस जैन और निक्की उर्फ निकेश (35) पुत्र रतन लाल घायल हो गए. दीपाली के सिर में गंभीर चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर Jaipur रेफर कर दिया. वैन में कुल 7 लोग सवार थे. मृतक मनीष व अमित सगे भाई हैं. इनकी मां भी इनके साथ आई थी. मगर वह अपने पीहर जयपुर Jaipur में रुक गई थी.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …