दिल्ली : मंगोलपुरी में ज्वेलरी शॉप में लूट, 7-8 लाख रुपये के आभूषण लूटे

मंगोलपुरी, 4 जनवरी . दिल्ली के मंगोलपुरी में शनिवार को लूट की वारदात सामने आई है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप को अपना निशाना बनाया. शाम के वक्त मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक स्थित गीता ज्वैलर्स के यहां करीब 8 से 10 हथियारबंद बदमाशों ने दुकानदार और ग्राहकों को आतंकित कर लाखों के आभूषण लूट लिए.

लूट की वारदात के बाद दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद मंगोलपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इस वारदात के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के समय दुकान में कुछ ग्राहक भी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं. दुकानदार सौरभ और ग्राहकों को डराने-धमकाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

दुकानदार सौरभ ने को बताया कि हमारे यहां लगभग 7 बजकर 45-50 मिनट के बीच आठ से दस लड़के हथियारों से लैस होकर दुकान के अंदर घुसे. उन लोगों के हाथों में चाकू थे, इन लोगों ने दुकान में घुसते ही कहा कि कैश दो, ज्वेलरी निकाल दो. इसके बाद उन्होंने काउंटर का शीशा तोड़कर उसके अंदर से ज्वेलरी निकाल ली.

दुकानदार ने कहा कि इन गहनों की कीमत करीब सात से आठ लाख या साढ़े आठ लाख रुपये हो सकती है. बदमाशों ने टोपी, कैप और जैकेट जैसी चीजें पहन रखी थी.

एक चश्मदीद ने बताया कि इस लूट की घटना में 8-9 लोग शामिल थे और. बदमाशों ने काउंटर तोड़कर सारा सामान निकाल लिया. इस दौरान कुछ लोगों को चोटें आईं, लेकिन किसी की जान को खतरा नहीं था. सभी बदमाश दुकान से सामान लूटकर भाग गए, सभी ने मास्क और टोपी पहन रखे थे. किसी की पहचान नहीं हो पा. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पीएसके/