जल्द मिलेगी जेवर एयरपोर्ट की सौगात, पीएम मोदी के लिए इंडी गठबंधन चुनौती नहीं : डॉ. महेश शर्मा (आईएएनएस साक्षात्कार)

नोएडा, 21 मार्च . लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर के मौजूदा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भरोसा दिखाया है. लगातार तीसरी बार भाजपा ने महेश शर्मा को चुनाव में उतारा है. पिछले 5 साल में क्या रहे उनके काम, क्या रोड मैप है तैयार, क्यों है बीजेपी को उन पर भरोसा, इन सभी सवालों का बड़े बेबाकी से डॉक्टर महेश शर्मा ने से बातचीत करते हुए जवाब दिया.

सवाल :- पार्टी ने आप पर एक बार फिर भरोसा जताया है, इसे आप कैसे देखते हैं?

जवाब :- मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सिपाही हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मुझे गौतमबुद्ध नगर में काम करने का मौका मिला है. पार्टी ने जिस तरह से मुझ पर भरोसा जताया है, मेरी कोशिश रहेगी कि वह आगे भी कायम रहे. गौतमबुद्ध नगर के 26 लाख मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं और विकास कार्यों का फायदा मिले, यही मेरा अगला लक्ष्य है.

सवाल :- क्या उपलब्धियां रही, जिसके कारण पार्टी का लगातार आप पर विश्वास बना हुआ है, बीते 5 वर्षों में आपके सबसे महत्वपूर्ण कार्य कौन-कौन से हैं?

जवाब :- पार्टी जिस तरह की ज़िम्मेदारी हम जैसे कार्यकर्ता को देती है, हम उसका निर्वहन करते हैं. भाजपा की डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर में 115 हज़ार करोड़ की लागत से अनेकों विकास कार्य पूर्ण हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट इसी साल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. 30,000 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है. खुर्जा में 11 हज़ार करोड़ की लागत से 1,320 मेगावाट क्षमता वाला टीएचडीसी पावर प्लांट बनकर लगभग तैयार है. 11,000 करोड़ की लागत से प्रमुख राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफरल बना. 8,000 करोड़ लागत वाले मेरठ एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद, अलीगढ एक्सप्रेसवे से दादरी, सिकंदराबाद और खुर्जा की मुख्य सड़कों को जोड़ा गया.

इसके अलावा डीएनडी से सेक्टर 15-ए के सामने जाम से मुक्ति के लिए 800 करोड़ की लागत से चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटेड रोड का निर्माण हुआ है. ग्रेटर नोएडा में 289 करोड़ की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान की स्थापना की गई. 98 करोड़ की लागत से नोएडा के सेक्टर-62 में देश का पहला पाक कला संस्थान स्थापित किया गया. 80 करोड़ की लागत से पर्थला सेतु का निर्माण किया गया है. इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो के काम मुख्य हैं.

सवाल :- कई काम जो आप करना चाहते थे या अधूरे रह गए, उनके लिए क्या रोड मैप है?

जवाब :- नोएडा के विकास में यहां के ग्रामीणों की मुख्य भूमिका रही है. किसानों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाई गई कमेटी चुनाव बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी. सरकार को रिपोर्ट मिलने के बाद इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा.

सवाल :- नोएडा में लाखों फ्लैट बायर्स की समस्या काफी ज्यादा जटिल है, जनता के प्रतिनिधि होने के चलते आप किन-किन सुझावों से सरकार को भी अवगत कराएंगे?

जवाब :- फ्लैट बायर्स की समस्याओं का निदान हो चुका है. जिन फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो रही थी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कैंप लगाकर रजिस्ट्री करवा रहे हैं. इसके बाद भी जो बिल्डर पैसे जमा नहीं कर रहे हैं, उनसे पैसे जमा कराने के लिए हमारे अधिकारी लगातार संपर्क में हैं. उनकी रजिस्ट्री भी जल्द बिल्डर के पैसे जमा होने के बाद शुरू कर दी जाएगी.

सवाल :- एक तरफ नोएडा जैसा हाईटेक शहर है, दूसरी ओर ग्रामीण इलाके भी हैं, ग्रामीण इलाकों के लिए ऐसा क्या किया गया है, जो वह आपको वोट दें?

जवाब :- ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सशक्त बनाया गया है. नोएडा में ग्रामीण जॉब करने वाले नहीं, जॉब देने वाले बने हैं, ग्रामीणों पर हमें गर्व है. प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण योजनाएं हमारे सभी ग्रामीण भाइयों तक पहुंच रही हैं.

सवाल :- लिफ्ट एक्ट लागू कर दिया गया है. लेकिन, हादसे कम नहीं हुए. इसके लिए जिम्मेदार को सजा मिलना जरूरी है, जो नहीं हो रहा है. आप सरकार से इसके लिए क्या मांग करेंगे?

जवाब :- पहले की सरकारों ने निरंकुश बिल्डर को ठीक करने के लिए कोई काम नहीं किया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिल्डरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जहां हादसे हुए हैं, वहां पुलिस ने सख्त से सख्त कार्रवाई की है और कार्रवाई आगे भी होती रहेगी.

सवाल :- इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?

जवाब :- देश और गौतमबुद्ध नगर की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति देखने के सपने को पूरा करना चाहती है. जनता भी जानती है कि देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. इंडी गठबंधन का कोई भी प्रत्याशी प्रधानमंत्री मोदी के लिए कोई चुनौती नहीं है.

पीकेटी/एबीएम