बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ, जीविका दीदी को मिलेगा लाभ

समस्तीपुर, 2 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल शुभारंभ किया. कलेक्ट्रेट के सभागार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले की जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने भी भाग लिया.

इस मौके पर सांसद शांभवी ने कहा कि महिलाओं के विकास को लेकर बिहार और केंद्र की Government गंभीर है. Prime Minister मोदी ने बिहार की जीविका बहनों के आर्थिक विकास को लेकर राशि प्रदान की है जिससे उन्हें कम ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा. इससे वे अपना कारोबार कर सकेंगी. समस्‍तीपुर में जिलावार जीविका दीदी को चिह्नित किया जाएगा और यह राशि उनको मिलेगी. इस राशि के जरिए वे अपने रोजगार का विस्‍तार कर सकती हैं. इसके माध्‍यम से जीविका दीदी को सशक्‍त किया जाएगा. उनको आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा.

शुभम कुमारी ने से खास बातचीत में बताया कि उनके पति प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. जीविका दीदी से जुड़ने के बाद उनको Government की तरफ से पैसा दिया गया. इसके बाद उन्‍होंने अपना छोटा सा कारोबार शुरू किया. अब जो पैसा मिलेगा उसके माध्‍यम से वह अपने कारोबार का विस्‍तार करेंगी. वहीं, ममता भारती ने भी इन पैसों से अपने कारोबार को बढ़ाने की बात कही है.

अनवरी खातुन जीविका दीदी ने कहा कि मेरे पति की त‍बीयत खराब रहती है. इसकी वजह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदी आई और समूह से जुड़ने के लिए कहा. समूह से जुड़ने के बाद लोन लिया. मेरे पास सिलाई का हुनर था. उन पैसों से सिलाई मशीन खरीदी और उसी से आजीविका चल रही है. 20 हजार की दूसरी किस्‍त मिलने के बाद दूसरी मशीन खरीदी. इस दौरान गांव की लड़कियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रही हूं. अब आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो गई है, और आर्थिक सहायता मिलने पर सिलाई सेंटर चलाने की इच्‍छा है.

एएसएच/एएस