Bhopal , 26 अगस्त . Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर दिए अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मीडिया मैनेजमेंट करके मुझे फंसाने की साजिश है.
Madhya Pradesh कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “मैं प्रदेश की सभी माताओं और बहनों से अपील करता हूं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की भी माता और बहनें हैं, मेरी भी मां और दो बेटियां हैं. जब परिवार में कोई शराब या ड्रग्स घर लाता है, तो इससे माताओं, बहनों, पत्नियों और माता-पिता को बहुत दर्द होता है. सभी Governmentी एजेंसियां कहती हैं कि Madhya Pradesh सबसे ज्यादा शराब बिक्री का केंद्र बन गया है. विपक्ष इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाता? Bhopal में हर तीन महीने में ड्रग्स का जखीरा पकड़ा जाता है. गली-गली में नशा बिक रहा है.”
पटवारी ने महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद सफाई दी. उन्होंने कहा, “यह मेरे खिलाफ मीडिया मैनेजमेंट करके फंसाने की साजिश है. मैं इतना ही कहूंगा कि सीएम मोहन यादव ने हमारे प्रदेश को शराबी प्रदेश बना दिया है. इस Government ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है.”
जीता पटवारी ने दावा करते हुए कहा था कि वर्तमान में राज्य में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पी रही हैं. यह हमें तमगा मिला है. यह सब समृद्ध Madhya Pradesh का सपना देखने वाली भाजपा ने किया है. सबसे ज्यादा शराब की खपत देश में Madhya Pradesh में है. बात ड्रग्स की की जाए तो इस मामले में Madhya Pradesh ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है. Madhya Pradesh में जितना ड्रग्स का कारोबार हो रहा है उतना किसी दूसरे राज्य में नहीं हो रहा.
जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जीतू पटवारी का बयान न केवल Madhya Pradesh की महिलाओं का अपमान है, बल्कि कांग्रेस की महिला विरोधी कुत्सित मानसिकता का एक अशोभनीय उदाहरण है.
–
एफएम/