मध्य प्रदेश में 20 हजार करोड़ का घपला, सौरभ शर्मा की जान को खतरा : जीतू पटवारी

भोपाल, 30 जनवरी . मध्य प्रदेश में परिवहन घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा हमला बोला है. उनका आरोप है कि यह 20 हजार करोड़ का घपला हुआ है. इस घपले के मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा की जान को खतरा है. इस मामले की तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने पहले जांच की तो सात करोड़ की बात आई और जब दो जांच एजेंसी आयकर और प्रवर्तन निदेशालय गई तो उन्होंने यह दो सौ करोड़ आंकी. वास्तव में यह 20 हजार करोड़ का घपला है. डायरी में दो हजार करोड़ का हिसाब है. इस डायरी में किसके नाम हैं, वह चाहे जितना बड़ा आदमी हो, उसका नाम सार्वजनिक होना चाहिए. न्याय पर विश्वास तब होगा, जब इनके चेहरे बेनकाब होंगे.

उन्होंने परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल और घोटाले के मुख्य किरदार सौरभ शर्मा की जान को खतरा होने की आशंका जताते हुए कहा कि उसे तीन सुरक्षाकर्मी इधर से उधर ले जा रहे हैं, सड़क-सड़क घुमा रहे हैं, सौरभ की जान को खतरा है, यदि इस तरह की लापरवाही रही तो यह आशंका है कि कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं हो रहा. इस पूरे घपले को लेकर कांग्रेस अदालत भी जाएगी.

उन्होंने राज्य की मोहन यादव सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि पूरा मंत्रिमंडल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. सारे लोग लूटने में लगे हैं. सही तरीके से जांच हो जाए तो एक भी मंत्री मंत्रालय में बैठने लायक नहीं हैं. सभी जेल में होंगे. यह भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यालय से चालू होकर नीचे तक जाता है.

उन्होंने राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा प्राचीन भारत की विचारधारा है. कांग्रेस पार्टी बापू, बाबासाहेब, संविधान के विचार को घर-घर ले जाएगी. पूरे साल राज्य के हर जिले में यात्राएं निकाली जाएंगी. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार जताया, जिनकी सरकार में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत किया था.

एसएनपी/एबीएम/एएस