भोपाल, 7 नवंबर . मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को से बात की. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, जीतू पटवारी ने जिन शब्दों का इस्तेमाल मुख्यमंत्री के लिए किया है. वह बर्दाश्त नहीं है. इसलिए सार्वजनिक रूप से जीतू पटवारी मुख्यमंत्री मोहन यादव से माफी मांगे.
से विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, मोहन यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इसलिए जीतू पटवारी अपनी हैसियत में रहें. वह मुख्यमंत्री मोहन यादव के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं.
वो यह भूल गए की जनता ने उनको सदन में पहुंचाने का काम किया है. जीतू पटवारी चुनाव हारे हैं. मोहन यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं सदन और सत्ता पक्ष के नेता हैं. मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता ने उनको चुना है. जीतू पटवारी की इस तरह की बातें बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मैं जीतू पटवारी से कहना चाहता हूं कि वह मोहन यादव से माफी मांगे. साथ ही वह अपनी सीमा में रहें, सीमा के बाहर न जाएं.
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बयान दिया था. जिस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि ‘छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’. इस पर जीतू पटवारी ने विरोध जताते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री का पद संवैधानिक होता है. इस पद पर बैठे व्यक्ति को गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए. यह भाषा तो छुटभैये नेता जैसी है.
मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जमकर आरोप-प्रत्यारोप कौ दौर चल रहा है. यहां की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर पर उपचुनाव होने हैं. बुधनी सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है.
–
डीकेएम/जीकेटी