क्लेश मुक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकले जीतू पटवारी

भोपाल 12 फरवरी . मध्य प्रदेश के अमरकंटक में एक हाथी की प्रतिमा स्थापित है और मान्यता है कि अगर कोई इस प्रतिमा के नीचे से निकलता है तो उसे क्लेश से मुक्ति मिलती है तथा उसकी मनोकामना पूरी होती है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को इस प्रतिमा के नीचे से निकले.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को प्रवास पर अमरकंटक पहुंचे, उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और उसके बाद हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलकर देवी के दर्शन किए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने हाथी की प्रत‍िमा से नीचे से निकलने की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, अमरकंटक की हाथी प्रतिमा को लेकर मान्यता है यदि इसके नीचे से निकल जाते हैं, तो क्लेशों से मुक्ति और मनोकामना की पूर्ति हो जाती है. नर्मदा के उद्गम स्थल पर, पुण्य सलिला की कृपा से, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया.

पटवारी ने आगे कहा है कि दो साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में मां नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी. अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया था. क्या मोहन सरकार बताएगी, इस निर्णय पर कितना काम हुआ? पटवारी ने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि भारतीय जनता पार्टी धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने की आदतन अपराध कब तक करती रहेगी?

उन्होंने राज्य के पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर दिखाएं. जनसेवा का भ्रम फैलाने वालों के, पाप और पुण्य का निर्णय मां नर्मदा करेंगी.

एसएनपी/