इंदौर में पुलिस अधिकारी की पिटाई, जीतू पटवारी बोले, ‘मध्यप्रदेश में जंगलराज’

भोपाल, 6 फरवरी . इंदौर में पुलिस अधिकारी को बंधक बना पिटाई करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘जंगलराज’ है.

न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हमारा गृह मंत्रालय ठीक से काम नहीं कर रहा है. प्रदेश में जंगलराज चल रहा है और जंगलराज क्या होता है, जमकर लूटो, भ्रष्टाचार करो, मां-बहन बेटियों के साथ बलात्कार करो. प्रदेश में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. अभी पुलिस के एक एसआई को गुंडों ने बंधक बना लिया, फिर उसे पीटा गया. पुलिस का यह एसआई गुंडों से मिन्नत कर रहा है. यह मध्यप्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को दिखा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव दो विभागों को ठीक ढंग से नहीं चला सकते हैं. यह प्रदेश हमारा भी है और आप हमारे मुख्यमंत्री भी हैं, इसलिए आपको सही फैसले लेने होंगे. पुलिस की जो मूल भावना है, उसका जो स्थापित सम्मान है, उसे नहीं गिराया जाना चाहिए. इस मामले में वह सीएम को पत्र भी लिखेंगे.”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “इंदौर में ‘थर्ड-डिग्री’ की सिक्योरिटी है. मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री. फिर भी गुंडे पुलिस को पीट रहे हैं. मुख्यमंत्री जी, भोपाल-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का किराया 910 रुपये है, कभी समय निकालिए. कानून व्यवस्था भले ही ठीक न हो, लेकिन वीडियो जरूर अच्छा बन जाएगा.”

बता दें कि इंदौर में चार युवकों ने एसआई की पिटाई इसलिए की क्योंकि एसआई ने युवकों को शराब पीने से रोकने की कोशिश की थी. आरोपियों ने एसआई को पीटा, कार में बंधक बनाया, उसे गालियां दीं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एसआई बंधक बनाने वाले युवकों से उसे छोड़ने की बात कर रहा है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आए एग्जिट पोल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि परिणाम आ रहे हैं. देखते हैं, 8 फरवरी को सभी के सामने होंगे.

डीकेएम/केआर