Patna, 17 जुलाई . Union Minister और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के एनडीए सरकार के फैसले से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई. उन्होंने इसे स्वागतयोग्य फैसला बताते हुए कहा कि इससे राजस्व में भी कोई कमी नहीं होगी.
पत्रकारों से बातचीत में राजद नेता तेजस्वी यादव के “नकलची सरकार” कहे जाने पर उन्होंने कहा कि वे बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वे चार दिन से आए हैं और नीतीश कुमार 20 साल से सरकार चला रहे हैं. विरोधी अपना काम करते रहे. नीतीश कुमार शनैः शनैः देश और प्रदेश के हित में काम कर रहे हैं.
इधर, निजी अस्पताल में चली गोली को लेकर कहा कि यह घटना निजी अस्पताल में घटी है, वहां सुरक्षा की व्यवस्था कुछ होती होगी. वैसे उन्होंने यह भी कहा कि जिसे गोली मारी गई है, वह भी अपराधी ही था. घटना के बाद कार्रवाई भी हो रही है और अपराधियों का एनकाउंटर भी किया जा रहा है. Union Minister ललन सिंह के मटन पार्टी देने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सावन में मटन खाते हैं, कुछ लोग नहीं खाते हैं. यह कोई चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए.
राजद नेता के “भूरा बाल साफ करो” के बयान पर उन्होंने कहा, “हम लोगों के बीच कहा जाता है कि ‘रस्सी जल जाए लेकिन ऐंठन नहीं जाए.’ राजद, महागठबंधन वाले हाशिए पर हैं, फिर भी समाज तोड़ने वाली बातें करते हैं. एक भावना पैदा कर आगे बढ़ना चाहते हैं. बिहार के लोग उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाएंगे.”
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने एक निजी अस्पताल में गोली चलने के मामले को सीरियस बताया. उन्होंने सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसका लाभ गरीबों और किसानों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि पहले भी 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही थी.
विपक्ष द्वारा “नकलची सरकार” कहे जाने पर उन्होंने कहा, “पहले 24000 करोड़ रुपए का बजट बिहार का था, आज 3 लाख 18 करोड़ के बजट की सरकार है. आखिर सरकार नकल किसकी कर रही है? क्या कोई उम्मीद भी कर सकता था? जब नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, तब 8000 किलोमीटर सड़क थी, आज 1.41 लाख किलोमीटर सड़क योजना का शिलान्यास किया गया है. क्या यह नकल है?”
उन्होंने कहा कि नकल तेजस्वी यादव कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने ऐसी पांच योजनाओं की शुरुआत की है, जिसे Government of India और अन्य राज्यों ने अंगीकार किया. नकल दूसरे लोग करते हैं. नीतीश कुमार को किसी के नकल की जरूरत नहीं है. Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे आएंगे और कई सौगात देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में Prime Minister की यात्रा से बल मिल रहा है.
–
एमएनपी/डीएससी