एमएसएमई से जुड़े जीएसटी सुधारों के लिए जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी का जताया आभार

New Delhi, 4 सितंबर . Union Minister जीतन राम मांझी ने एमएसएमई से जुड़े GST सुधारों के लिए Prime Minister Narendra Modi और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनका लक्ष्य India को 2047 तक विकसित राष्ट्र और 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है.

Union Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से अगली पीढ़ी के GST सुधार का जो संकल्प लिया था, वह GST काउंसिल में सर्वसम्मति से पारित हो चुका है. इस ऐतिहासिक निर्णय से 144 करोड़ भारतीयों को दिवाली से पूर्व शानदार सौगात मिली है. मैं इस जनहितैषी निर्णय के लिए Prime Minister मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.

उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे पर जोर देते हुए कहा कि आज भी 60-70 प्रतिशत आबादी गरीबी में है. पीएम मोदी की सोच छोटे किसानों और गरीबों को एमएसएमई के माध्यम से सशक्त करने की है. उन्होंने कहा कि सभी को काम मिले तभी हमारा India आगे बढ़ सकता है.

उन्होंने एमएसएमई के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह India की जीडीपी में 31 प्रतिशत, मैन्युफैक्चरिंग में 35 प्रतिशत और निर्यात में 46 प्रतिशत का योगदान देता है, जो कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा योगदान है. वित्त मंत्री ने कहा है कि हम छोटे उद्योगों को बढ़ावा देंगे. Prime Minister ने छोटे उद्योगों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लागू की है. उन्होंने एमएसएमई को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया है.

उन्होंने कहा कि GST काउंसिल की बैठक में ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. GST की केवल दो स्लैब—5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया. एक और बात यह है कि शराब पर 40 प्रतिशत GST लगाया गया है ताकि लोग ज़्यादा फैशनेबल न बनें और शराब का सेवन भी कम करें.

जीएसएसटी काउंसिल में लिए गए फैसले पर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 60 साल तक Government रही, उन्होंने कौन सा काम किया? 11 साल से देश में पीएम मोदी की Government है. इकोनॉमी को बूस्ट किया गया है. जो फैसले लिए गए हैं, उससे सभी को फायदा होने वाला है.

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता का मूड देख दोनों युवराज घबरा गए. शब्दों की मर्यादा को भी खो दिया. विरोध करने वाले भी हमारे पक्ष में आ गए हैं. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा नहीं, कब्र खोद ली है.

Union Minister जीतन राम मांझी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “Prime Minister Narendra Modi व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एमएसएमई से जुड़े GST सुधारों के लिए एमएसएमई मंत्रालय की ओर से हृदय से आभार व अभिनंदन.“

डीकेएम/डीएससी