मुंबई, 29 दिसंबर . अदाणी समूह में निदेशक एयरपोर्ट्स जीत अदाणी ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को पहली कमर्शियल वैलिडेशन फ्लाइट की लैंडिंग को ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया है और इस सफलता के लिए सभी हितधारकों का आभार जताया है.
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) का निर्माण अदाणी समूह द्वारा किया जा रहा है. हवाई अड्डे पर रविवार को पहला कमर्शियल फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट पूरा हुआ. इसके लिए इंडिगो एयरलाइन का ए320 विमान सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा. पारंपरिक वाटर कैनन के साथ विमान का स्वागत किया गया.
जीत अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “उस समय एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बन गया जब नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली कमर्शियल वैलिडेशन फ्लाइट ने लैंड किया. हमारी टीम की कड़ी मेहनत पर गर्व है और अपने हितधारकों के अटूट समर्थन के प्रति आभारी हैं. साथ मिलकर हम एक विश्व स्तरीय ‘गेटवे टू गुडनेस’ का निर्माण कर रहे हैं.”
उन्होंने इस पोस्ट के साथ लैंडिंग की एक तस्वीर शेयर की है और भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और विमान सेवा कंपनी इंडिगो को भी टैग किया है.
नवी मुंबई में हवाई अड्डे के निर्माण के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर दबाव कम होगा जहां विस्तार की गुंजाइश नहीं है.
वैलिडेशन टेस्ट फ्लाइट की लैंडिंग रनवे 08/26 पर हुई. उड़ान परीक्षण की निगरानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), सीमा शुल्क, इमिग्रेशन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडको), भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के साथ-साथ अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) और अन्य प्रमुख हितधारकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई थी.
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुण बंसल ने इसे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बताया.
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईएएल) नवी मुंबई में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के विकास, निर्माण, परिचालन और रखरखाव के लिए बनाई गई है. एनएमआईएएल अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड का हिस्सा है और इसकी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी सिडको के पास है, जो महाराष्ट्र सरकार का उपक्रम है.
–
एकेजे/