पटना, 31 जुलाई . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और एक बार फिर नीतीश कुमार Chief Minister बनेंगे.
उन्होंने Thursday को से बातचीत के दौरान कहा कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के एक साथ चुनावी मंच साझा करने से भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. दो पराजित नेता हैं. देशभर में राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी का ग्राफ लगातार गिर रहा है. बिहार में उनकी बड़ी हार तय है, जैसे वह अन्य जगहों पर चुनाव हारे, वैसे ही फिर हारेंगे, जबकि एनडीए 225 सीटें जीतेगा और नीतीश कुमार फिर से Chief Minister बनेंगे.
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी 7 आरोपियों को बरी किए जाने पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि निस्संदेह, यह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल पुरोहित और अन्य सभी के लिए बड़ी राहत है. लंबे समय से पूरा प्रकरण अदालत में लंबित था. फैसला आ गया है. सभी को स्वीकार करना चाहिए.
बिहार में कैग की रिपोर्ट पर विपक्ष के सवालों पर जदयू प्रवक्ता ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो को अपने कार्यकाल के बारे में देखना चाहिए कि कितने घोटाले किए. तेजस्वी यादव समेत उनका पूरा परिवार भी नौकरी के बदले जमीन मामले में अदालत की कार्यवाही का सामना कर रहा है. Wednesday को ही Supreme court ने लालू प्रसाद यादव को झटका दिया है, जिसमें उन्होंने निचली अदालतों में हो रही सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की थी. कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताया है कि कहीं भी भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं है. यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट की प्रक्रिया जमा करने में विलंब हो सकता है. आपत्तियों का जवाब State government दे रही है. इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार नहीं हो सकता है.
–
डीकेएम/एबीएम