पटना, 31 जुलाई . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने अमेरिका की ओर से 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के संबंध में कहा कि यह हिंदुस्तान है, 140 करोड़ लोगों के पुरुषार्थ वाला देश है. सैन्य बल में भी आगे हैं, गुटनिरपेक्ष आंदोलन के हम लोग अगुवा रहे हैं. ऐसे मामलों का हम निश्चित तौर पर मुकाबला कर लेंगे. हमें घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में राजद कार्यालय के बाहर लगे घोटाले के पोस्टर को लेकर कहा कि आखिर राष्ट्रीय जनता दल किस मुंह से घोटालों की बात कर रही है. यह पार्टी घोटालों की बात ना ही करे, तो बेहतर रहेगा.
Chief Minister नीतीश कुमार की ओर से आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाए जाने पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि यह नकलची सरकार है, जिस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अच्छा, अगर हमारी सरकार नकलची होती, तो हम भी घपलेबाजी में शामिल नहीं होते?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजद को यह बात समझनी होगी कि आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में ही वृद्धि नहीं हुई है, बल्कि उनके सम्मान में वृद्धि हुई है. नीतीश कुमार को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा था कि वो महिला सशक्तिकरण की रोल मॉडल हैं.
वहीं, तेजप्रताप यादव के समाजवादी पार्टी कार्यालय में जाने को लेकर उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि वो फ्रीलांसर हैं. उनका क्या है, उन्हें अभी तक राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित नहीं किया गया है. अगर उन्हें पार्टी की तरफ से निष्कासित किया गया है, तो उनके लिए विधानसभा में सीट कैसे आरक्षित की गई थी? तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव से ज्यादा योग्य हैं.
उन्होंने तेजप्रताप यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजधानी पटना में स्थित लालू प्रसाद यादव की संपत्ति में 43 फीसदी हिस्सा उन्हें नहीं देने की बात हो रही है. वो लालू प्रसाद यादव की ओर से अर्जित की गई संपत्ति है. अगर उस संपत्ति में से तेजप्रताप यादव को अपना हिस्सा नहीं मिलेगा, तो जाहिर सी बात है कि वो राजनीति में फ्रीलांसर की भूमिका निभाएंगे ही.
–
एसएचके/जीकेटी