पटना, 5 मार्च . औरंगजेब की तारीफ करने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है. जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने बुधवार को अबू आजमी के निलंबन को गलत बताया.
अबू आजमी के औरंगजेब को महान शासक बताने पर खालिद अनवर ने से बातचीत के दौरान कहा कि ये ऐसा विचार-विमर्श नहीं है जिसके लिए फ्लोर पर राजनीति की जाए. मुझे हैरत होती है कि औरंगजेब को कुछ इतिहासकारों ने बहुत अच्छा शासक बताया है. कुछ लोग उसको क्रूर शासक बताते हैं. ये सब बाते ऐसी नहीं है जिसकी फ्लोर पर चर्चा की जाए.
उन्होंने आगे कहा कि मेरी नजर में औरंगजेब अच्छा राजा था, जिसने अपने तरीके से राज किया. औरंगजेब को अच्छा राजा कहने पर किसी को सस्पेंड कर देंगे. ये लोकतंत्र के लिए सही चीज नहीं है.
भाजपा के कुछ नेता कह रहे हैं कि अबू आदमी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. इस सवाल के जवाब में खालिद अनवर ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग हैं जो अतिवादी सोच वाले हैं, जो इस तरह की उल्टी सीधी बयानबाजी करते रहते हैं.
बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने वाले सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. अबू आजमी ने विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबन को राजनीति से प्रेरित बताया है.
उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा, “मुझे विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे सत्र के लिए निलंबित किया है. मुझे ताज्जुब हुआ कि मैंने विधानसभा के अंदर कोई गलत बात नहीं की थी. वहीं, बाहर हमने किसी महापुरुष के बारे में अपशब्द नहीं कहे. मैंने केवल इतिहास में वर्णित बातों का संदर्भ दिया था. इसके बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने हमें निलंबित कर दिया, जिसका हमें अफसोस है.”
–
एफजेड/