पटना, 8 फरवरी . बिहार के मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता श्रवण कुमार ने गुरुवार को दावा किया कि जदयू विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है. उन्हें पाला बदलने के लिए कहा जा रहा है.
श्रवण कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए विरोधियों पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि अब उनके पास कुछ बचा ही नहीं है. कुछ लोग हमारे विधायकों के पास ठेकेदार भेज रहे हैं और प्रलोभन दे रहे हैं. लेकिन, इसका उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है. हमारे विधायक सभी मामले की जानकारी हम लोगों को दे रहे हैं.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमारा तो कुछ नहीं होगा, लेकिन उनका भविष्य खराब ही होने वाला है. खबर फैलाई जा रही है कि जदयू के कई विधायक लापता हैं और उनका मोबाइल बंद है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सभी विधायक 11 फरवरी को बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो निर्देश होगा, सभी निर्देश को मानेंगे.
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार का 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि खेला तो होगा. हालांकि, सत्ताधारी पार्टी का दावा है कि उनके पास बहुमत के आंकड़ा से ज्यादा एमएलए हैं.
–
एमएनपी/एबीएम