वायरल वीडियो पर जदयू विधायक की सफाई, कहा – ‘होली में सभी करते हैं इंजॉय, इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना उचित नहीं’

पटना, 17 मार्च . बिहार में दो दिनों तक होली की धूम रही. लोगों ने इस बार जमकर इस पर्व का आनंद लिया. इस बीच जदयू विधायक अमन भूषण हजारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे रोमांटिक गाने का आनंद लेते दिख रहे हैं. यह वीडियो शनिवार, होली के दिन का बताया जा रहा है.

वीडियो में कुशेश्वरस्थान से विधायक हजारी अपने दोस्तों के साथ हैं और टेबल थपथपाते हुए रंगों से सराबोर होली का आनंद ले रहे हैं. इस क्रम में वे एक रोमांटिक गाना भी गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. राजद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जदयू विधायक का यह वायरल वीडियो शेयर किया है और कहा है कि यह होली का हुड़दंग नहीं है, बल्कि सुशासन की पराकाष्ठा है.

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को विधायक हजारी ने सफाई दी है. से बातचीत के दौरान अमन भूषण हजारी ने कहा कि वीडियो वायरल नहीं हो रहा है. मेरे भाई ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. होली का दिन था, सभी साथी लोग आए थे. इसी में हम भी गुनगुनाए. लोगों को अच्छा लगा कि हम भी अपने पापा की तरह गुनगुनाते हैं.

उन्होंने कहा कि होली के दिन सब लोग एंजॉय करते हैं, होली खेलते हैं, गाते हैं. अब इसको राजनीतिक मुद्दे से जोड़ना मेरे हिसाब से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सबसे कम उम्र के विधायक हैं और विकास पर ही मेरा ध्यान रहता है. मैं 25 दिन अपने क्षेत्र में रहता हूं. जनता हमसे खूब प्रेम करती है और आगे भी करती रहेगी.

एमएनपी/