जदयू ने दिलेश्वर कामत को लोकसभा संसदीय दल के नेता बनाया, संजय झा को राज्यसभा की कमान

पटना, 25 जून . बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेताओं के नाम तय कर दिए.

सुपौल से नवनिर्वाचित सांसद दिलेश्वर कामत लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता होंगे. जबकि, राज्यसभा में पार्टी के नेता का दायित्व संजय झा को सौंपा गया है.

जदयू संसदीय दल ने अपने नेता के चुनाव का अधिकार नीतीश कुमार को सौंपा था. इससे पहले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जदयू संसदीय दल के नेता थे.

सुपौल से दूसरी बार विजयी हुए दिलेश्वर कामत महादलित समाज से आते हैं. उन्होंने इस चुनाव में राजद के प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल को बड़े अंतर से हराया था.

जदयू ने राज्यसभा में संजय झा को अपने संसदीय दल का नेता बनाया है. संजय झा बिहार सरकार में मंत्री हुआ करते थे. नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाने वाले संजय झा इसी साल राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

एमएनपी/एबीएम