सम्राट चौधरी पर जदयू के नेताओं ने जताया भरोसा, बोले- गृह मंत्री के रूप में ‘नीतीश मॉडल’ को आगे बढ़ाएंगे

Patna, 23 नवंबर . बिहार में उपChief Minister और भाजपा नेता सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाए जाने पर राजनीति के बीच जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं ने भरोसा जताया है कि वे Chief Minister नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस के रोडमैप को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने से बातचीत में कहा, “सम्राट चौधरी ने बेहद अहम बात की कि वे बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के कानून व्यवस्था के मॉडल को आगे जारी रखेंगे.”

विभागों के बंटवारे पर राजीव रंजन ने कहा, “यह Chief Minister का विशेषाधिकार है कि किसे क्या विभाग दिया जाए. इसी के तहत उन्होंने गृह विभाग सम्राट चौधरी को दिया है. इसके बदले वित्त और वाणिज्य कर विभागों को लिया है, जो पहले जदयू के पास नहीं थे.”

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की लंबी लकीर खींचने का संकल्प लिया है. औद्योगिक विस्तार के लिए बिहार में वातावरण बनाना, औद्योगिक घरानों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करना और एक करोड़ लोगों को रोजगार देना, यह ऐसे विषय हैं, जिनमें वित्त विभाग की भूमिका अहम होगी. इसलिए हर महत्वपूर्ण फैसला Chief Minister नीतीश कुमार लेंगे. ऐसे में विपक्ष के लिए सियासत करने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है.”

जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस के रोडमैप को फॉलो करते रहेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार के रोल मॉडल को और आगे ले जाने की बात कही है.”

वहीं, सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री और BJP MP सतीश चंद्र दुबे ने कहा, “2005 से बिहार में कानून का राज मजबूती से कायम हुआ है. छोटी-मोटी घटनाओं में भी सख्त कार्रवाई होती है. अब अपराधी या तो बिहार छोड़ दें या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें.”

डीसीएच/