गुरनाम सिंह चढूनी के बयान का जेडीयू नेता केसी त्यागी ने किया समर्थन

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर . जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के बयान, मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया दी.

मुंबई में शनिवार रात बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के कार्यालय के पास कर दी गई. इस घटना के बाद विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था पर तमाम तरह के सवाल उठा रही हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “बाबा सिद्दीकी मुंबई प्रांत के बड़े नेताओं में से एक थे. वह स्वर्गीय सुनील दत्त के बेहद करीबी थे. उनकी हत्या पर हमें शोक है और यह कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.”

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि किसान ने कांग्रेस का साथ दिया. लेकिन, कांग्रेस ने किसानों के बारे में नहीं सोचा. इस पर जेडीयू नेता ने कहा, “न्यूनतम समर्थन मूल्य से लेकर लाभकारी मूल्य तक, किसान समय-समय पर कांग्रेस के शासनकाल में यह मांग करते रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस के शासन काल में किसानों की मांग पूरी नहीं हुई.”

किसान नेता ने कहा था कि कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी को सौंप देनी चाहिए. इस पर जेडीयू नेता ने कहा, “यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला हैं और हम दूसरी पार्टी के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं.”

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बयान दिया है. इस पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी बदलते वक्त के साथ, बदलती दुनिया के साथ, बदलते विचारों के साथ तालमेल करके चलने के लिए तैयार नहीं है. वह अभी भी 1950, 60 और 70 के दशक में अटकी हुई है, जहां वह सर्वशक्तिमान थी.”

डीकेएम/एएस