बिहार : बेतिया में कार्यकर्ता सम्मेलन, बूथों तक की तैयारी में जुटा जदयू

बेतिया, 7 दिसंबर . बिहार में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर जदयू चुनावी मोड पर है. शनिवार को पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, प्रवक्ता सहित कई नेताओं का आगमन हुआ है. जदयू विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है.

जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. एनडीए चुनाव की तैयारी कर रही है. सभी सीटों पर कार्यक्रम किया जा रहा है. उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा हो रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए विजय होगा और 2025 में नीतीश कुमार को एक बार फ‍िर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि भीमराव आंबेडकर के बाद नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जो अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को देखा और उनके लिए काम किया. आज महादलित, दलित वर्ग के लोग मुखिया और पार्षद बन रहें है, तो यह नीतीश कुमार की ही देन हैं. उन्होंने कहा कि अंबेडकर का जो सपना था, उसे वे जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं. आज नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर हम लोग लोगों के बीच जा रहे हैं और उन्हें बताने का काम कर रहे हैं.

इधर, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में एक प्रवासी नेता हैंं, जो हमेशा प्रवास पर रहते हैं. आज वे उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं. स्वाभाविक है उनके पास समय कम है, क्‍योंक‍ि वे अक्‍सर विदेश रहते हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई उपलब्धि नहीं है, उनके पास केवल नकरात्मक विचार है. उन्होंने कहा कि हाल ही में चार विधानसभा क्षेत्रों पर हुए उपचुनाव वो हार गए हैं, लोकसभा चुनाव में मात्र चार सीटें म‍िलीं. अब बोहनी होने पर आफत है. हम लोग अपने काम के बदौलत जनता के बीच जा रहें है.

एमएनपी/