जयस के संस्थापक महेंद्र कन्नौज ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थामा भाजपा का दामन

भोपाल, 19 जुलाई . मध्यप्रदेश के आदिवासी संगठन जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) के संस्थापक महेंद्र कन्नौज ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है.

महेंद्र कन्नौज को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि महेंद्र कन्नौज को आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी. उनके अनुभवों का लाभ भाजपा को मिलेगा और हम सब मिलकर देश-प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे.

आदिवासी युवाओं के संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) कार्यकर्ताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर मध्य प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जयस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है. उनको मैं बधाई देता हूं. जयस के संस्थापक महेंद्र कन्नौज लंबे समय से आदिवासी समाज के युवाओं के बीच में काम कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने भाजपा के साथ जुड़कर आदिवासी समाज के उत्थान का संकल्प लिया है.

एकेएस/