सत्ता के साथ रहकर किसानों को दिलाएंगे उनका हक : जयंत चौधरी

अमरोहा, 28 मार्च ( ). राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने गुरुवार को यहां कहा कि सत्ता के साथ रहकर किसानों और मजदूरों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा.

जयंत चौधरी गुरुवार को अमरोहा के रजबपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “मेरा मान सरकार रख रही है, तो मैं क्यों ना उसका सम्मान करूं. विपक्ष में 10 साल रहकर आवाज उठाई. अब सत्ता के साथ रहकर किसानों और मजदूरों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा. किसान-मजदूरों ने देश को गति देने का काम किया है.”

उन्होंने कहा कि आज देश नए पड़ाव पर है.

रालोद प्रमुख ने कहा कि अमरोहा जिले की पहचान किसानों से होती है. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने में भले ही देरी हुई, लेकिन भाजपा ने इस पर मुहर लगाई. पहले की सरकारों ने इसके बारे में एक बार नहीं सोचा.

चौधरी ने कहा कि उनके दिल और रगों में भी किसान हैं. वर्ष 2005 के बाद अब फिर हम भाजपा के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने जो कहा, वह किया – यह जनता भली-भांति जान रही है.

उन्होंने कहा कि उनका परिवार किसान और जनता है. इन दोनों का सम्मान ही उनका अपना सम्मान होगा.

विकेटी/एकेजे