बिहार चुनाव के रुझानों पर बोले जयंत चौधरी, ‘जनता ने ‘मोदी-नीतीश’ की जोड़ी पर भरोसा जताया’

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है, जबकि महागठबंधन करारी हार की तरफ जाता नजर आ रहा है. जिस तरह से चुनाव के रुझान आ रहे हैं, उसमें एनडीए 210 का जादुई आंकड़ा टच कर सकता है, जबकि महागठबंधन केवल 34 सीटों पर सिमट रहा है. ऐसे में एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है.

इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने बिहार चुनाव में एनडीए को मिली जीत को Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार पर भरोसा बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं था. बिहार के नौजवानों को नौकरी देने की बात कर रहे थे, लेकिन उनके पास कोई प्लान नहीं था. उनके ऊपर जनता का कोई विश्वास नहीं था.

जयंत चौधरी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जनता के बीच कोई मेहनत नहीं की थी, इसलिए उनका संदेश जनता तक नहीं पहुंच पाया. बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया. केंद्र Government की नीतियां और कार्यक्रम, Prime Minister Narendra Modi की सोच और उनके काम करने के तरीके को बिहार के लोगों ने चुना है.

जब उनसे पूछा गया, तो सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि जो खेला बिहार में हुआ है, वो उत्तर प्रदेश में नहीं होगा. इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि कोई खेला नहीं हुआ, वोट चोरी नहीं है. लोगों का दिल जीता गया है. एनडीए ने लोगों के लिए काम किया है. एनडीए के शासन में लोग, खासकर महिलाएं, सुरक्षित महसूस करती हैं. यूपी Government ने लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं बनाई हैं, जिनका उनको लाभ भी मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार जंगलराज और माफियाराज की भेंट चढ़ा हुआ था, लेकिन पिछले कुछ सालों में बिहार में विकास की बयार बही है. सड़कों के जाल बिछ गए हैं, अस्पतालों और स्कूलों का निर्माण हुआ है.

रालोद मुखिया ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीडीए का फुलफॉर्म वो अपने हिसाब से बदलते रहते हैं. जनता को नहीं पता कि पीडीए क्या है. बिहार का चुनाव बहुत शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है. कहीं किसी घटना की खबर नहीं आई. लोगों में बिहार को आगे बढ़ते देखने की चाह है, इसलिए उन्होंने बढ़-चढ़कर एनडीए को वोट किया है.

एमएस/डीकेपी