New Delhi, 19 सितंबर . नवनिर्वाचित उपPresident सीपी राधाकृष्णन से Thursday को Union Minister जयंत चौधरी और चिराग पासवान ने मुलाकात की. दोनों ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए दी.
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, “उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने चौधरी चरण सिंह की कोयंबटूर यात्रा और उनकी प्रगतिशील नीतियों के बारे में अपने संस्मरण साझा किए. मैं राधाकृष्णन की गहन अंतर्दृष्टि और अनुभवों से सीखने के लिए उत्सुक हूं.”
वहीं, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने भी मुलाकात की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “New Delhi में Thursday को नवनिर्वाचित उपPresident सीपी राधाकृष्णन से भेंट कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई दी. उनके नेतृत्व में देश की लोकतांत्रिक परंपराएं और अधिक सशक्त होंगी, यही विश्वास है.
उपPresident पद के लिए निर्वाचित सीपी राधाकृष्णन ने Friday यानी 12 सितंबर को India के 15वें उपPresident के रूप में शपथ ली थी. President द्रौपदी मुर्मू ने President भवन में उन्हें शपथ दिलाई. 67 वर्षीय राधाकृष्णन ने 9 सितंबर को हुए उपPresident चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.
तत्कालीन उपPresident जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा देने के कारण नियमों के तहत यह चुनाव जरूरी था. ऐसा इसलिए कि अगले उपPresident का निर्वाचन निवर्तमान उपPresident की पदावधि की समाप्ति के 60 दिनों के भीतर किया जाना होता है. धनखड़ भी इस समारोह में शामिल हुए, जो उपPresident पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी.
–
एएसएच/डीकेपी