Mumbai , 11 जुलाई . Actress शबाना आजमी इन दिनों परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रही हैं, उन्होंने Friday को social media पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पति जावेद और फरहान नजर आए. इसमें पिता-पुत्र आइसक्रीम का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं.
Actress ने इंस्टाग्राम पर पति जावेद अख्तर और बेटे फरहान अख्तर की आइसक्रीम खाते हुए एक कैंडिड तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे दोनों आइसक्रीम पार्लर में बैठकर आइसक्रीम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसको कैप्शन दिया, “पापा और बेटे एक छोटे से आइसक्रीम पार्लर में आइसक्रीम का आनंद ले रहे हैं. छुट्टियों में सभी तरह की छूट है.”
फरहान अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं. हनी ईरानी से उन्हें दो बच्चे- जोया और फरहान हैं. शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी. Actress अक्सर social media पर फरहान अख्तर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
पिछले महीने, शबाना आजमी ने अपने ‘मैड गर्ल्स ग्रुप’ की एक खूबसूरत झलक शेयर की थी, जो फरहान अख्तर के अचानक आने से और भी यादगार बन गई. तस्वीर में, दिग्गज Actress अपनी करीबी दोस्तों दिव्या दत्ता, शहाना गोस्वामी और संध्या मृदुल के साथ पोज देती नजर आ रही थीं. फरहान भी शबाना के साथ खड़े होकर इस ग्रुप में शामिल हुए.
Actress ने कैप्शन में लिखा, “मैंने इसे पहले भी पोस्ट किया होगा, मुझे याद नहीं है. यह फोटो मेरे फोन में थी, मैंने सोचा कि इसे शेयर करना मजेदार होगा. यह हमारा ‘मैड ग्रुप’ है.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी को आखिरी बार स्क्रीन पर क्राइम थ्रिलर ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था, जिसका प्रीमियर 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर हुआ था. हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अंजलि आनंद, ज्योतिका, साई ताम्हणकर, शालिनी पांडे, जीशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र जादावत और गजराज राव जैसे मंझे कलाकार शामिल थे.
वो जल्द ही राजकुमार संतोषी के अपकमिंग एक्शन ड्रामा ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगी. आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और करण देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
–
एनएस/केआर