‘कमांडर करण सक्सेना’ के जरिए जेम्स बॉन्ड, जेसन बॉर्न जैसे नए हीरो को पेश करना चाहता हूं : जतिन वागले

मुंबई, 1 जुलाई . ‘कमांडर करण सक्सेना’ के हाल ही में रिलीज ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. इस थ्रिलर सीरीज को लेकर निर्देशक जतिन वागले ने कहा कि वह जेम्स बॉन्ड और जेसन बॉर्न जैसे नए हीरो को पेश करना चाहते हैं.

इस शो में गुरमीत चौधरी कमांडर करण सक्सेना का किरदार निभा रहे हैं.

शो के बारे में जतिन ने कहा, “कमांडर करण सक्सेना पूरी तरह से एंटरटेनर सीरीज है. पहले सीन से ही हमारा लक्ष्य दर्शकों को अपनी ओर खींचना है और उन्हें मस्ती, हास्य, एक्शन, ड्रामा, रोमांस और देशभक्ति से भरपूर रखना है.”

उन्होंने कहा, “हम इस प्लेटफॉर्म पर जेम्स बॉन्ड और जेसन बॉर्न की तरह एक नया हीरो पेश करना चाहते हैं. हम भारत के अलग-अलग हिस्सों में जाकर विभिन्न संस्कृतियों, क्षेत्रों, लोगों, भाषाओं और भारत के बाहर और भीतर की समस्याओं को दिखाएंगे. साथ ही दिखाएंगे कि कमांडर करण सक्सेना और उनकी टीम उनसे कैसे निपटती है.”

कमांडर करण सक्सेना के किरदार को जाने-माने राइटर अमित खान ने तैयार किया है.

अमित खान ने कहा, “यह अमेजिंग था. यह किरदार मेरे दिमाग में आया. जिस तरह एक पिता को अच्छा लगता है, जब उसका बेटा उससे ज्यादा सफल हो जाता है, मैं भी वैसा ही महसूस करता हूं. करण सक्सेना का नाम आज मेरे नाम से बहुत बड़ा है, और मेरी सफलता इसमें शामिल है.”

उन्होंने कहा, ”इसी दिन के लिए, मैंने अपने नोवेल के कवर पर अपने नाम से ज्यादा प्रमुखता ‘करण सक्सेना’ के नाम को दिया. सच तो यह है कि ‘जेम्स बॉन्ड’ और ‘शरलॉक होम्स’ के निर्माता भी कम जाने जाते हैं, उनके किरदार ज्यादा फेमस हैं, और यह हम सभी राइटर्स की सफलता है.”

शो में इकबाल खान और हरुता दुर्गुले भी अहम रोल में हैं. यह मनोरंजक सीरीज एक निडर रॉ एजेंट की कहानी है, जो देश को बचाने के लिए एक बड़े राजनीतिक रहस्य में उलझ जाता है.

इकबाल खान विलेन के रोल में हैं. उन्होंने आईएसआई चीफ नासिर का किरदार निभाया है.

जतिन द्वारा निर्देशित और कीलाइट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ‘कमांडर करण सक्सेना’ लेखक अमित खान द्वारा बनाए गए एक किरदार पर आधारित है.

यह सीरीज 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

-

पीके/