जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने कुख्यात यासुकूनी तीर्थ स्थल को भेंट क‍िया पौधा

टोक्यो, 17 अक्टूबर . जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने गुरुवार को देश के शरदकालीन त्योहार के अवसर पर देश के अतीत के क्रूर सैन्यवाद के प्रतीक कुख्यात यासुकुनी मंदिर में एक अनुष्ठानिक भेंट भेजी.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, इशिबा ने मध्य टोक्यो के चियोदा जिले में स्थित युद्ध से जुड़े मंदिर में तीन दिवसीय समारोह के पहले दिन ‘मासाकाकी’ नामक पौधा भेजा.

उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर को पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहली बार है कि इशिबा ने इस तरह का दान दिया है. स्थानीय मीडिया ने उनके करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि त्योहार के दौरान उनके मंदिर जाने की संभावना नहीं है.

यासुकूनी तीर्थ स्थल द्वितीय विश्व युद्ध के 14 दोषी जापानी युद्ध अपराधियों को सम्मानित करता है, इनमें हिदेकी तोजो भी शामिल है. यह लंबे समय से जापान और उसके पड़ोसियों के बीच कूटनीतिक तनाव का स्रोत रहा है.

लंबे समय से, कुछ जापानी राजनेता और संसद सदस्य इस तीर्थ स्थल पर जाने पर जोर देते रहे हैं, जिसका देश और विदेश में कई शांतिप्रिय लोगों ने कड़ा विरोध किया है.

आरके/