टोक्यो, 29 अक्टूबर . जापान के ओनागावा न्यूक्लियर पावर प्लांट में परमाणु रिएक्टर मंगलवार को फिर से चालू हो जाएगा. स्थानीय मीडिया के मुताबिक साल 2011 के भूकंप की वजह से इस क्षेत्र के प्रभावित होने के बाद यह पहली बार काम करेगा.
यह पहला उबलते पानी वाला रिएक्टर भी होगा जिसे आपदा के बाद से फिर से सक्रिय किया जाएगा. बता दें क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइची रिएक्टर भी इसी तरह के हैं.
साल 2011 के भूकंप और सुनामी के दौरान, ओनागावा संयंत्र को काफी नुकसान हुआ था. इसकी वजह से प्लांट की बहारी बिजली सप्लाई बंद हो गई. बाढ़ की वजह से बाढ़ आने के कारण अंडरग्राउंड फैसिलिटी ठप पड़ गई थी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्योडो न्यूज के हवाले से बताया कि तोहोकू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी द्वारा संचालित ओनागावा रिएक्टर ने फरवरी 2020 में फुकुशिमा संकट के बाद के कड़े सुरक्षा मानकों के तहत सुरक्षा जांच को मंजूरी दी और परिचालन फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय सहमति प्राप्त की.
तोहोकू इलेक्ट्रिक पावर का लक्ष्य नवंबर की शुरुआत में संयंत्र में बिजली का उत्पादन और संचारण शुरू करना है. बिजली का वाणिज्यिक संचालन दिसंबर के आसपास शुरू होने की उम्मीद है.
वहीं जापान की सरकार ऊर्जा को सुरक्षित करने के मकसद से रिएक्टर को फिर से शुरू करने पर जोर दे रही है. हालांकि परमाणु ऊर्जा के बारे में सुरक्षा चिंताएं लोगों के बीच बनी हुई हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओनागावा के अलावा, मध्य, पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी जापान में छह बिजली संयंत्रों में 12 अन्य रिएक्टरों ने कड़े सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.
–
आरके/एमके