![]()
गांधीनगर, 5 सितंबर . जापान के इवाते प्रान्त के उप-Governor युताका सासाकी जून के नेतृत्व में जेआईसीए प्रतिनिधिमंडल ने गांधीनगर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की. यह प्रतिनिधिमंडल New Delhi में आयोजित सेमीकॉन इंडिया-2025 में भाग लेने के लिए India आया है. इस दौरान, उन्होंने राज्य में कार्यरत जापानी सेमीकंडक्टर उद्योगों का दौरा किया.
प्रतिनिधिमंडल ने धोलेरा एसआईआर में संचालित सेमीकंडक्टर उद्योगों का दौरा किया और गांधीनगर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की और राज्य Government द्वारा जापानी उद्योगों को दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. प्रतिनिधिमंडल राज्य में सेमीकंडक्टर उद्योगों के तेजी से बढ़ते दायरे से भी प्रभावित हुआ.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने बैठक में चर्चा के दौरान कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंध राज्य में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में जापानी उद्योगों को और बढ़ावा देंगे.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि Gujarat पहले ही चार सेमीकंडक्टर संयंत्रों वाला राज्य है और सेमीकंडक्टर हब बनने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है.
इस संदर्भ में उन्होंने राज्य में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को और अधिक मजबूत बनाने के लिए तकनीकी सहायता, कौशल विकास के लिए व्यावहारिक ज्ञान, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए अनुसंधान और विकास जैसे क्षेत्रों में जापान के इवाते प्रान्त के साथ दीर्घकालिक सहयोग के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की.
बैठक में Chief Minister के अतिरिक्त मुख्य सचिव एमके. दास, वित्त विभाग के प्रधान सचिव टी. नटराजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव पी. भारती और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
वहीं, सीएम भूपेंद्र पटेल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जापान के इवाते प्रांत के उपGovernor जुन सासाकी और गांधीनगर में जेआईसीए प्रतिनिधिमंडल के साथ एक उपयोगी बैठक हुई. हमने Gujarat के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए तकनीकी सहायता और कौशल विकास में सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में, भारत-जापान के मधुर संबंध Gujarat के फलते-फूलते सेमीकंडक्टर क्षेत्र में जापानी निवेश को और बढ़ाएंगे. Gujarat में पहले ही चार सेमीकंडक्टर संयंत्र हैं और यह प्रदेश India में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है.”
–
एसके/एएस