भूकंप के झटकों से दहला जापान का इबाराकी प्रांत, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता

टोक्यो, 22 जुलाई . जापान की राजधानी टोक्यो के उत्तर-पूर्व में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जापानी मौसम विभाग ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10:07 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई. हालांकि, भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन, झटकों के बाद लोग सहम गए और घरों से निकल कर सड़क पर आ गए.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, “भूकंप की गहराई का केंद्र 90 किलोमीटर था. जो उत्तरी इबाराकी प्रांत के 36.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.8 डिग्री पूर्वी देशांतर के करीब आया.”

भूकंप के झटके मध्य टोक्यो तक महसूस किए गए, लेकिन मौसम विभाग की ओर से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.

बता दें कि जून 2024 में भी जापान में भूकंप के झटके लगे थे. जापान के फुकुशिमा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई.

एफएम