पुरी, 15 मार्च . ओडिशा के पुरी में होली के अवसर पर एक अद्भुत और रंगीन दृश्य देखने को मिला. इस वर्ष होली उत्सव में विशेष रूप से 40 जापानी पर्यटकों ने भाग लिया.
इस दौरान जापानी पर्यटकों ने रंगों के साथ खुद को रंगकर खुशी का इज़हार किया और इस पारंपरिक भारतीय त्योहार को वैश्विक स्तर पर मनाया. ये पर्यटक श्रीमंत कुमार दास द्वारा संचालित इंडो-जापान सेंटर से जुड़े हुए थे.
होली जो भारत में विविधता और एकता का प्रतीक है, वह हर साल विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों को एक साथ लाता है. इस बार पुरी में होली का यह उत्सव और भी खास था, क्योंकि जापान से आए पर्यटकों ने इसमें अपनी भागीदारी से इसे और भी रंगीन बना दिया. पर्यटक रंगों के साथ खेलते हुए, पुरी की पवित्र भूमि पर होली की खुशी में शामिल हुए और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं.
इंडो-जापान सेंटर के अध्यक्ष श्रीमंत कुमार दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से हम जापानी पर्यटकों के लिए होली का आयोजन कर रहे हैं. यह हमारे सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट तरीका है. इस आयोजन से ओडिशा और जगन्नाथ पुरी में और भी पर्यटक आएंगे. होली हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इसके माध्यम से हम अपनी पारंपरिक विरासत को और फैलाने में सफल हो रहे हैं.
जापान के एक पर्यटक ने बताया कि मैं होली में यहां पहली बार आया हूं. हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. भारत की होली जापान में भी प्रसिद्ध है. जापान के करीब 40 लोगों के साथ हम यहां आकर होली खेल रहे हैं. एक अन्य पर्यटक ने भी कहा कि हम पहली बार भारत में आकर रंगो का त्योहार होली खेल रहे हैं. हमारा यहां काफी अच्छा अनुभव रहा है.
–
पीएसके/