जापान: प्रवासी भारतीय बोले, ‘पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं ‘

टोक्यो, 30 अगस्त . बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से Prime Minister Narendra Modi पर अभद्र टिप्पणी की गई. इसके खिलाफ देश में ही नहीं विदेशों में भी लोग खुलकर बोल रहे हैं. जापान के कुछ प्रवासी भारतीयों का मानना है कि पीएम मोदी ने बीते 11 वर्षों में जो देशहित में काम किया, उसे विपक्षी दल पचा नहीं पा रहे हैं.

दरभंगा में जिस तरह से पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी, उसे लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाराजगी देखी जा रही है.

मूल रूप से मंगलौर के रहने वाले एनआरआई सदाशिव शेट्टी ने से बातचीत में इस घटना की घोर निंदा की.

उन्होंने कहा, पीएम मोदी देशहित में कार्य कर रहे हैं. जापान में आज जो हमें सम्मान मिल रहा है, उसके पीछे पीएम मोदी का अहम रोल है. क्योंकि, हम तो यहां पर 20 साल से रह रहे हैं, कभी इतना सम्मान नहीं मिला है. हमें गर्व होता है कि हमारे पास ऐसा नेतृत्व है, जिसका डंका विश्व भर में बज रहा है.

शेट्टी ने कहा कि यहां (जापान में) पहले India के Prime Minister का नाम भी लोगों को नहीं पता था. लेकिन, जब से पीएम मोदी ने कमान संभाली है, तो जापान हमारे पीएम के बारे में जानने लगा है. वे दो दिवसीय दौरे पर जापान आए, हमें गर्व महसूस हुआ.

अभद्र टिप्पणी पर बोले, “जब कोई अच्छा काम करता है तो उसके खिलाफ बोलने वाले कई लोग खड़े हो जाते हैं. पीएम मोदी देश के लिए लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं, इसीलिए उनके खिलाफ बोला जा रहा है. पीएम मोदी एक संवैधानिक पद पर हैं, इसीलिए उनका सम्मान होना चाहिए; अपमान की बात आप सोच भी नहीं सकते हैं.”

प्रदीप ने बताया कि पीएम मोदी जापान आते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है. 10 साल में उन्होंने India में काफी विकास किया. मेरे पास उनकी तारीफ में कहने के लिए शब्द नहीं हैं. मोदी देश के पीएम हैं, उनके खिलाफ अपशब्द बुरी बात है. यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. आप किसी से असहमत हो सकते हैं, लेकिन किसी के खिलाफ भाषा का स्तर इतना नीचा जाना ठीक नहीं है.

उन्होंने मोदी Government के 10 साल के कार्यकाल को सराहते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बहुत विकास हुआ है.

डीकेएम/केआर